आई0टी0एस0 काॅलिज, मुरादनगर के छात्रों को चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के दीक्षांत समारोह में किया गया सम्मानित

चौ0चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आयोजित 32वें दीक्षांत समारोह में आई0टी0एस0 काॅलिज, मुरादनगर के डेंटल, फिजियोथेरेपी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के छात्रों ने इस वर्ष भी स्वर्ण पदक पर अपना आधिपत्य लगातार बनाये रखा।

इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एम0एन0 पटेल, पूर्व कुलपति, गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद एवं विशिष्ट अतिथि माननीय उप-मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश, प्रोफेसर दिनेश शर्मा थे। इस समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमति आनंदीबेन पटेल के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से की गई।

आई0टी0एस0 काॅलिज, मुरादनगर के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं को माननीय उपमुख्यमंत्री प्रोफेसर दिनेश शर्मा, मुख्य अतिथि प्रोफेसर एम0एन0 पटेल, पूर्व कुलपति, गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद एवं चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन0के0 तनेजा द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
छात्र-छात्राओं को इस स्तर पर पहुंचाने में आई0टी0एस0 – द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन माननीय श्री अर्पित चड्ढा जी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्री अर्पित चड्ढा जी के दिशा निर्देश एवं उपयुक्त अनुसंधान व्यवस्थाओं को छात्रों के लिए उपलब्ध कराने से कालेज के छात्र-छात्राओं को बहुत सहयोग मिला।

चै0चरणसिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के 32 वें दीक्षांत समारोह में डेंटल विभाग के बी0डी0एस0 के प्रभनीत सिंह, एम0डी0एस0 की डाॅ0 जया गुप्ता एवं डाॅ0 संगीता मदान, बी0पी0टी0 की शिवांगी भारद्वाज, एम0पी0टी0 की मुस्कान भारद्वाज, बी0एस0सी0 (बायोटेक्नोलॉजी ) की आस्था त्यागी, एम0एस0सी0 (बायोटेक्नोलॉजी) की महक गर्ग एवं शालिनी श्रीवास्तव को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र एवं कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

सभी पदक धारी छात्रों ने उच्च योग्य शिक्षक गणों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और छात्रों के प्रदर्शन को बढ़ाने वाली सभी सुविधाओं के लिए काॅलेज प्रशासन विशेषकर आई0टी0एस0 समूह के चेयरमैन श्री आर0पी0 चड्ढा, वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, डेन्टल विभाग के डायरेक्टर डाॅ0 विनोद सचदेव, प्रधानाचार्य डाॅ0 देवी चरण शेट्टी, फिजियोथेरेपी विभाग के प्रधानाचार्य डाॅ0 सी0एस0राम, उप-प्रधानाचार्य डाॅ0 एम0 थंगराज एवं बाॅयोटेक्नालाजी विभाग के एच0ओ0डी0 डाॅ0 संजीव शर्मा को धन्यवाद दिया।

Share