मधुमेह के छेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्रेटर नॉएडा के डॉक्टर अमित गुप्ता हुए सम्मानित

ग्रेटर नॉएडा के वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित गुप्ता को टाइम्स ओफ़ इंडिया ग्रूप ने रविवार शाम मेरठ में आयोजित पुरस्कार समारोह मैं हेल्थ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया। टाइम्स समूह ने उन्हें यह सम्मान स्वास्थ्य और मधुमेह के छेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया । समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री अतुल गोयल ( चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय, महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय) ओर  विशिष्ट अतिथि  मंत्री  सुनील भराला के द्वारा प्रदान किया गया।

 

डा अमित गुप्ता ग्रेटर नॉएडा स्थित सेंटर फ़ोर डाइअबीटीज़ केयर के डिरेक्टर है. इसी वर्ष उन्हें अमेरिकन डाइअबीटीज़ असोसीएशन ने अपने अड्वाइज़री बोर्ड का सदस्य भी नियुकत किया है। डॉक्टर अमित गुप्ता मधुमेह जागरूकता के लिए एक दशक से लगातार प्रयास कर रहें है. डाँ. अमित गुप्ता अमेरिकन कॉलेज ओफ़ एंडोकरिनोलोगिस्ट की डाइअबीटीज़ रीसोर्स सेंटर कमिटी के भी सदस्य है. वह रीसर्च सॉसाययटी फ़ोर स्टडी ओफ़ डाइअबीटीज़ इन इंडिया की सोशल मीडिया कमिटी एवं उत्तर प्रदेश डाइअबीटीज़ असोसीएशन के गवर्निंग बॉडी के सदस्य भी है।

 

डाँ. अमित गुप्ता ने अपने कार्य से गौतमबुध नगर को डाइअबीटीज़ के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवम अनतराष्ट्रिय पटल पर गोरान्वित किया है। विगत कुछ वर्षों में उन्हें नैशनल हेल्थ अवार्ड, डाइअबीटीज़ अवेर्नेस इनिशटिव अवार्ड, पद्माकर त्रिपाठी यंग साययंटिस्ट अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Share