ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कवि सम्मलेन एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन

दिनांक 16 जनवरी 2021 को ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बी.टेक. के प्रथम वर्ष विभाग द्वारा सुबह 11 बजे से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम “स्वरांजली”, एक कवि सम्मेलन और एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश गोयल के सम्बोधन से हुआ। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं। डॉ. धीरज गुप्ता(डीन एकेडमिक्स) ने भी सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें इस तरह के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. बी.एस. चौहान, डीन बी.टेक. प्रथम वर्ष ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और प्रतिभागियों की सराहना की। सुश्री वसुधा तिवारी और सुश्री मिनाक्षी अवस्थी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तुत काव्य जुगलबंदी थी। उभरते कवियों ने अपनी रचनात्मकता से आज के पलों को शानदार बना दिया और गायकों ने अपने मधुर गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में बीटेक प्रथम वर्ष के 270 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

कवि सम्मेलन के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया विजेता क्रमशः सताक्षी दीक्षित, प्रशांत पचौरी एवं अपूर्व शर्मा तथा श्रोता पसंद- संतोष मिश्रा रहे। सोलो-सिंगिंग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया विजेता क्रमशः मुस्कान गुप्ता, विकास लवानिया एवं आकाश श्रीवास्तव तथा दर्शकों की पसंद- चिराग यादव रहे। साथ ही एंकरिंग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया विजेता क्रमशः वर्षा सिंह, रुजुल शर्मा एवं स्तुति तिवारी तथा श्रोता पसंद- पार्थ भारद्वाज रहे।

Share