नेफोवा की सीएम योगी से फ्लैटों की रजिस्ट्री शुल्क कम करने की माँग

नेफोवा ने उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिख फ्लैटों की रजिस्ट्री शुल्क वर्तमान 5% से कम कर 2% करने की माँग की। इससे कोरोना महामारी से उत्पन्न हुए लाखों घर खरीदारों के ख़राब वित्तीय हालत को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी ने कारण सभी उद्योगों और उनमे काम करने वाले लोगों की वित्तीय हालत ख़राब कर दिया है जिससे रियल एस्टेट इंडस्ट्री भी अछूता नहीं है। ऐसे में कई कई सालों से अपना घर मिलने का इंतजार कर रहे घर खरीदारों को घर का कब्ज़ा मिलने कि ख़ुशी तो है परन्तु वर्त्तमान स्थिति में मकान की रजिस्ट्री कराना एक खरीदारों पर अतिरिक्त भार है।

अभिषेक कुमार ने आगे बताया कि महाराष्ट्र और कर्णाटक सरकार ने अपने अपने प्रदशों के घर खरीदारों की सहूलियत के लिए रजिस्ट्री शुल्क कम कर दिया गया है। ऐसी ही व्यवस्था हम उत्तर प्रदेश सरकार से यहाँ के निवासियों और घर खरीदारों के लिए चाहते हैं।

अभिषेक कुमार ने उम्मीद जताया है कि योगी जी इस बारे में जरूर सकारात्मक रुख अपनाएँगे एवँ घर खरीदारों को कोरोना महामारी की मंदी के दौरान राहत देंगे।

Share