आई टी एस मोहन नगर में नव प्रवेशी एम बी ए छात्रों के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम ” आरम्भ -2020 “का आयोजन

आई टी एस मोहन नगर गाजियाबाद में नव प्रवेशी एम बी ए छात्रों के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उद्घाटन सत्र में संस्थान के निदेशक ( मैनेजमेंट ) डॉ विद्या सेखरी ने नए प्रवेशी छात्रों एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में संस्थान की विशिष्ट उपलब्धियों तथा भारत सरकार द्वारा जारी नवीन शिक्षा पद्धति के बारे में बताया। उन्होंने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत संस्थान द्वारा किये गए योगदान की वृहत चर्चा की व छात्रों के मंगलमय भविष्य की कामना की।
आई टी एस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आर पी चड्ढा ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की, सभी नव प्रवेशी छात्रों को शुभकमनाएं दी तथा आत्मनिर्भर और उन्नत भारत के निर्माण में योगदान करने और आई टी एस परिवार का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।

आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा जी ने छात्रों को उनके जीवन में आत्म विश्वास, पॉजीटिविटी और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ कर लक्ष्य प्राप्त करने की शिक्षा दी।
इस अवसर पर मि राजीव भदुरिया द्वारा टेकलिंग दिसरप्शन्स एंड इंप्लीमेंटिंग चेंज विषय पर वार्ता आयोजित की गयी साथ ही फैकल्टी फामिलियराईजेशन प्रोग्राम और आइस ब्रेकिंग सेशन आयोजित किए गए।इसी क्रम में कर्नल अनिल कुमार शर्मा ने छात्रों को जीवन के उतार चढ़ाव में संयम बनाए रखने और सफलता के लिए निरन्तर प्रयासरत रहने के गुर सिखाए।

उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि मि आशीष चंद्रा सी ई ओ एंड मैनेजिंग डायरेक्टर एयरटेल श्री लंका ने छात्रों से बदलते हुए परिप्रेक्ष्य में विशिष्ट तकनीकी कौशल विकास एवं वांछनीय मानवीय गुणों से परिपूर्ण होने और अवसर का पूर्ण फायदा उठाने का आह्वान किया। गेस्ट ऑफ़ ऑनर मि अवनीत गुप्ता एसोसिएट डायरेक्टर एफ एस एस, साउथ ई एस यु आई बी एम इंडिया प्राइवेट लि बंगलुरू ने मैनेजिंग लाइफ इन पेंडामिक पीरियड तथा इडस्ट्री एक्सपेक्टेशन फ्रॉम इंस्टीट्यूशन विषय पर चर्चा की। अन्य गेस्ट स्पीकर डॉ श्रीनिवास चंदुरु फाउंडर – वंश ग्रुप मुंबई ने बड़े ही व्यावहारिक ढंग से क्रॉस फंक्शनल कार्य क्षमता विकसित करने, लाइव प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने तथा मूल्यों पर आधारित कार्य करने की प्रेरणा दी। मि संदीप धर, प्रेजिडेंट हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज बेंगलुरु ने छात्रों को विशिष्ट कम्युनिकेशन क्षमता विकसित करने हेतु प्रोत्साहित किया ।

इस क्रम में एल्यूमनाई एक्सपीरिएंस शेयरिंग सेशन का भी आयोजन किया गया जिसमें मि रवि भट्ट सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर एच पी डब्लू डब्लू स्टूडियो, मि प्रयाग त्रिपाठी, बिजनेस एनालिस्ट, अमेरिप्राइज फाइनेंशियल, मि ओम प्रकाश राय, ए जी एम मैक्लियोड्स फार्मास्यूटिकल्स लि, मि तुषार कोटनाला सीनियर इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट, मर्सर, मिस स्वीटी शुक्ला , क्रेडिट एनालिस्ट एक्युटी नॉलेज पार्टनर्स एवं मि राहुल भारद्वाज, रिजनल सेल्स मैनेजर ओप्पो मोबाइल्स ने अपना अनुभव साझा किया साथ ही छात्रों का मार्गदर्शन भी किया।

यह पंच दिवसीय कार्यक्रम दि. 23/11/2020 तक चलेगा जिसमे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद, कॉर्पोरेट प्रतिनिनिधि और लाइफ साइंस एक्सपर्ट्स छात्रों को सम्बोधित करेंगे साथ ही उनका ज्ञानवर्धन करेंगे।

मीडिया प्रकोष्ठ
आई टी एस मोहन नगर गाजियाबाद

Share