यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 29 में पूर्व में जारी अपैरल पार्क, एमएसएमई पार्क तथा हैंडीक्राफ्ट पार्क की योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर आवंटन की कड़ी में आज मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह की अध्यक्षता में गठित आवंटन समिति द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हैंडीक्राफ्ट पार्क योजना के योजना के अंतर्गत मैसेज विकास एक्सपोर्ट्स को 5000 वर्ग मीटर भूमि wood, metal, marble handicraft items हेतु आवंटित की गई|
एलोरा क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड को 5000 वर्ग मीटर भूमि अपैरल पार्क योजना के अंतर्गत आवंटित की गई, इनके द्वारा रेडीमेड गारमेंट्स का कार्य किया जाता है. प्राधिकरण की एमएसएमई पार्क योजना के अंतर्गत मैसेज स्वास्तिक इंडस्ट्रीज को 20000 वर्ग मीटर तथा मैसेज यूनाइटेड फैसिलिटी एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड को 20000 वर्ग मीटर के भूखंड आवंटित किए गए|
प्राधिकरण द्वारा आज किए गए आवंटन से क्षेत्र में 178.21 करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त हुआ तथा इससे 2480 रोजगारो का सृजन होगा.