आज एनआईईटी, ग्रेटर नॉएडा संस्थान में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 95वे जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित वक्ताओं डॉ पांडे बी बी लाल, डॉ आर के रंजन, डॉ चन्दन कुमार, डॉ प्रवीण पचौरी, प्रो विनीत वर्मा, प्रो हर्ष अवस्थी, प्रो अंशुमान सिंह, प्रो अनूप कुमार, प्रो अंशु कुमार और प्रो राहुल शर्मा ने अपने उद्बोधन एवं कविताओं के माध्यम से श्री अटल जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस कार्यक्रम में अटल जी के महान जीवन से प्रेरणा लेते हुए सभी वक्ताओं एवं श्रोताओं ने आनंद की अनुभूति की और राष्ट्र के निर्माण में अटल जी के अमूल्य योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर उनकी प्रमुख कविताओं गीत नया गाता हूं, मौत से ठन गयी, कदम मिलाकर चलना होगा, एक बरस बीत गया, मनाली मत जइयो, राह कौन सी जाऊँ मैं, जो बरसों तक सड़े जेल में, मैं अखिल विश्व का गुरू महान, दुनिया का इतिहास पूछता इत्यादि का पाठ किया गया।
इस अवसर पर प्रो रश्मि मिश्रा, डॉ सरोज सिंह, डॉ सुधा बंसल, डॉ वीके पांडे, डॉ सोमेश कुमार, डॉ सी एस यादव, प्रो हर्षवर्धन मिश्रा, प्रो अनुज कुमार,प्रो कनिका जिंदल, प्रो राजकुमार गोयल, और संस्थान के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Attachments area