जी एन आई ओ टी एम् बी ए इंस्टिट्यूट मे ए के टी यू द्वारा निर्देशित ऑनलाइन क्लॉसेस के माध्यम से एम् बी ए प्रथम , द्वितीय वर्ष के छात्रों एवं इंटीग्रेटेड एम् बी ए के छात्रों को लगातार शिक्षकों ने स्टडी मैटेरियल, नोट्स, ऑनलाइन असाइनमेंट एवं प्रश्न बैंक देकर कोरोना से प्रभावित कक्षाओं के नुकसान को पूरा किया है l
जी एन आई ओ टी एम् बी ए इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर डॉ. सविता मोहन ने लॉकडाऊन के पहले दिन से ही वेबिनार मीटिंग कर सभी शिक्षकों को ऑनलाइन टीचिंग के टूल्स की जानकारी देते कहा कि हम छात्रों को यूट्यूब ऑडियो एवं वीडियो , व्हॉट्स ऍप ग्रुप, एन इ पी टी इ एल एवं ज़ूम सॉफ्टवेयर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेज करा सकते है साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत सारे छात्रऑनलाइन क्लॉसेस मे रूचि नहीं ले रहे थे इसके लिए उन्होंने शिक्षकों को गूगल फॉर्म के माध्यम से सभी छात्रों को ऑब्जेक्टिव टाइप असेसमेंट टेस्ट देने के लिए कहा जिसको छात्रों ने उत्तर देकर शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन चेक कर अंक प्राप्त किये l इस विधि के माध्यम से छात्रों ने असेसमेंट टेस्ट व अन्य टूल्स के माध्यम से अपने पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाया l डायरेक्टर द्वारा दिए ज्ञान व ऑनलाइन ट्रेनिंग व असेसमेंट के माध्यम से शिक्षकों ने लगातार ऑनलाइन संपर्क कर प्रत्येक छात्र को लाभ दिया है , आगे भी कोर्स समाप्ति तक यह ऑनलाइन क्लासेज ऐसे ही चलती रहेंगी सभी अभिभावकों ने कॉलेज के इस प्रयास की सराहना की है और कहा कि ऑनलाइन असेसमेंट के माध्यम से छात्रों मे आत्मविश्वास , रचनात्मकता एवं ऊर्जा बनी रहेगी.