आर०डब्ल्यू०ए डेल्टा -1 के द्वारा पिछले 7 दिनों से सेक्टर में रह रहे गरीब मजदूरों के लिए निरन्तर भोजन की व्यवस्था की जा रही है आज आठवें दिन आरडब्ल्यूए के द्वारा 250 से ज्यादा लोगों को भोजन कराया गया ।
इस पुनीत कार्य में आर०डब्ल्यू०ए delta-1 की कार्यकारिणी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है वह सेक्टर में अपनी सेवाएं दे रही है , ताकि सेक्टर के अंदर व आस-पास कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे और जो लॉक डाउन चल रहा है उसका पूर्ण रूप से पालन हो क्योंकि जब गरीब मजदूर आदमी को भोजन नहीं मिलेगा तो बाहर निकलेगा या फिर अपने मूल गांव की तरफ दौड़ेगा जिससे लॉक डाउन का उल्लंघन होगा ।आर०डब्ल्यू ०ए delta-1 प्रतिदिन शिव शक्ति मंदिर पर 5:30 बजे से लेकर 7:30 बजे तक निरंतर भोजन के माध्यम से गरीबो की सेवा कर रही है। वह जिन गरीब लोगों को दवाई आदि की व्यवस्था की भी आवश्यकता है उसको भी पूर्ण कर रही है आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी अपने सेवा कार्य मे ऐसे कठिन समय में भी लगे हुए हैं जब पड़ोसी , दोस्त ,रिश्तेदार एक दूसरे से बच रहे हैं ऐसे कठिन समय में सेवा करना और भी कठिन हो जाता है । जब सेवा के साथ-साथ व्यक्ति को कोविड-19 जैसी खतरनाक बीमारी से अपना व अन्य लोगो का बचाव भी करना है। आर०डब्ल्यु०ए इस भयंकर समय मे सेक्टरवासियों व मजदूरो के साथ डटकर खड़ी है निरन्तर सेक्टर को सुरक्षित रखने के लिए प्रयासरत है । इस सेवा कार्यक्रम में फेडरेशन के महासचिव दीपक कुमार भाटी (एडवोकेट) R.W.A के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल सिंह भाटी, सचिव श्री सतीश शर्मा जी, श्री सुनील शर्मा,श्री मनोज शर्मा,वीरेंद्र पवार,श्री रविन्द्र मावी श्री मनोज शर्मा , श्री अनिल शर्मा उपस्थित रहे।