आई टी एस मोहन नगर ग़ज़िआबाद में “इंटरनेशनल कांफ्रेंस -२०२० ” का आयोजन

आई टी एस मोहन नगर ग़ज़िआबाद में “कन्वर्जेन्स ऑफ़ सोशल इनोवेशन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इन बिज़नेस” विषय पर आधारित दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस -२०२० का शुभारम्भ दिनांक १३ मार्च २०२० को प्रातः १० बजे किया गया । आयोजन का शुभारम्भ संस्थान स्थित द्रोणाचार्य ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि प्रो भगवती प्रकाश शर्मा , उप कुलपति , गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा , गेस्ट ऑफ़ ओनर प्रो सुधीर कुमार जैन (जे एन यु ) एवं पूर्व उपकुलपति माता श्री वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी जम्मू , आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चढ़ा, निदेशक (पी आर ) श्री सुरेंद्र सूद, निदेशक (मैनेजमेंट ) डॉ. विद्या सेखरी , कांफ्रेंस कन्वेनर डॉ मनोज कुमार झा द्वारा परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ सम्पन्न किया गया ।
इस अवसर पर डॉ. विद्या सेखरी ने उपस्थित सभी अतिथियो, बिभिन्न शिक्षण संस्थानों से आये सभी प्रतिभागियों ,उपस्थित सभी छात्रों एवं शिक्षकों का स्वागत किया साथ ही संस्थान के गौरवमय पच्चीस साल पुरे होने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और इस अवधि में संस्थान द्वारा प्राप्त महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों की चर्चा कीसाथ ही सोशल इनोवेशन एवं डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन विषय पर विस्तार से चर्चा चर्चा की तथा इनकी उपलब्धियों और उद्देश्यों से अवगत कराया। श्री सुरेंद्र सूद ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से होने वाले सामजिक परिवर्तन एवं आम लोगो के जीवन यापन में आये हुए बदलाव पर प्रकाश डाला। डॉ मनोज कुमार झा ने समस्त कांफ्रेंस की रूपरेखा एवं उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। गेस्ट ऑफ़ हॉनर डॉ एस के जैन ने कांफ्रेंस की नोट एड्रेस प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि प्रो भगवती प्रकाश शर्मा ने सोशल चेंज, सोशल ट्रांसफॉर्मेशन और स्टडेंट एंट्रेप्रेन्यॉरशिप पर विस्तार से चर्चा की ,सभी उपस्थित प्रतिभागियो , शिक्षकों एवं छात्रों को शुभ कामनाए प्रदान की एवं उन्हें एक सफल जॉब क्रिएटर बनने हेतु प्रोत्साहित किया।

यह कांफ्रेंस १३-१४ मार्च (दो दिनों ) तक चलेगा जिसमे समस्त देश के विभिन्न भागो से आये हुए करीब एक सौ शिक्षाविद , बिज़नेस एग्जीक्यूटिव , शोध कर्त्ता , सरकारी प्रतिनिधि एवं नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि भाग लेंगे , अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। यह कांफ्रेंस चार सत्रों में क्रमशः फाइनेंस, मार्केटिंग, जनरल मैनेजमेंट ,ह्यूमन रिसोर्स एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विषयो पर आयोजित किये जायेंगे जिसमे शोधकर्ता अपना प्रेजेंटेशन देंगे और उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए सम्मानित किये जायेंगे।

Share