अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नेफोवा ने समाज में अपना योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नेफोवा ने समाज में अपना योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर बोलते हुए नेफोवा अध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार ने कहा की किसी समाज का विकास तभी हो सकता है जब वहां महिलाओं को सम्मान दिया जाए।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री अंकुर अग्रवाल (ADCP) को गुलदस्ता प्रदान करके की गई साथ ही साथ विशेष अतिथि श्री बलराज नागर को भी गुलदस्ते के साथ सम्मानित किया गया। अंकुर जी ने बताया कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए काफी काम कर रही है और जल्दी ही उनके लिए एक ऐप भी आएगा जिसके द्वारा इमरजेंसी में महिलाएं डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकती हैं। उन्होंने सभी महिलाओं को समाज में बढ़-चढ़कर योगदान देने के लिए धन्यवाद बोला।

विभिन्न स्तर पर समाज को योगदान देने वाली निम्नलिखित महिलाओं को सम्मानित किया:

1)श्वेता भारती – सामाजिक कार्यकर्ता (बॉयर्स फाइट)

2)अनीता प्रजापति – सामाजिक कार्यकर्ता

3)रंजना भारद्वाज – जनता की थाली

4)शुभ्रा सिंह – सोशल एक्टिविस्ट, NGO, सोसाइटी अपलिफ्टमेंट

5)गीता माथुर – आम्रप्राली बॉयर्स फाइट, एयरविल बॉयर्स फाइट

6)संगीता सैनी – गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देना

7)मनीषा चौहान – गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देना

8)अर्पिता श्रीवास्तवा – गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देना

9)कंचन ग्रोवर – सामाजिक कार्यकर्ता

10)निवेदिता सक्सेना – संस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देना

11)शिप्रा गुप्ता -पर्यावरण संरक्षण पर काम करना

12)बबिता झा – सोशल एक्टिविस्ट

13)ज्योति जैस्वाल – संस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देना

14)जॉली सिन्हा – सामाजिक कार्यकर्ता

Share