गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 20 फरवरी को शौर्योत्सव का समापन हुआ। इस दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जैसे 1500 मी॰,400मी॰,200 मी॰ फाइनल दौड़, ऊॅची कूद, जैवलिन ,हरड्ल रेस आदि। इस दौरान खिलाड़ियों पुरस्कृत भी किया गया। 800 मी॰ दौड़ में श्वैता रानी (महिला) एवं रिषभ गौतम (पुरुष) प्रथम, शॉर्ट पुट महिला में चंचल भाटी एवं पुरूष में फी॰ राए मैथ्यु, लांग जंप में तृप्ति बाना एवं अमिष श्रीवास्तव, डिस्कस थ्रो में राशि बलूनी एवं दिग्विजय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मी॰ रिले रेस में रमाबाई अंबेडकर महिला छात्रावास एवं बिरसा मुंडा पुरुष छात्रावास ने बाजी मारी । 400 मी॰ महिला वर्ग में तृप्ति बाना प्रथम, श्रेया सक्सेना द्वितीय व पूजा सिंह तृतीय, क्रॉस कंट्री रेस में पुरुष वर्ग में राजनाथ यादव प्रथम, विकास पटेल द्वितीय एवं रिषभ गौतम तृतीय, महिला वर्ग में पूजा सिंह प्रथम, गौरी सिंह द्वितीय एवं अंजलि भाटी तृतीय स्थान पर रहे।
26 जनवरी को क्रास कंट्री रेस के प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिया गया। फेकल्टी क्रास कंट्री रस में डॉ. नागेंद्र सिंह प्रथम, डॉ अमित उजलायन द्वितीय एवं डॉ. सचिन तेवतिया तृतीय स्थान, स्टाफ में शिवा चॏधरी प्रथम, कृष्ण गोपाल द्वितीय एवं सतीश चंद्र तृतीय स्थान पर रहे ।
समापन समारोह में श्री आर.पी.सिंह (नेशनल को-इंचार्ज, BJP), सम्माननीय अतिथि श्री सुभाष यदुवंशी (प्रेसीडेंट, जनता युवा मोर्चा), मिस बबिता नागर (इंटरनेशनल रेसलर) ने छात्रों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री बच्चू सिंह सहित स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष डॉ नगेन्द्र, स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री प्रदीप यादव, पी.टी. श्रीमती दिव्या अग्निहोत्री, स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्य डॉ विदूषी शर्मा एवं डॉ प्रियंका सिंह तथा विभिन्न संकायों के सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित रहें ।