जी.एन.आई.ओ.टी में तीन दिवसीय उधमिता शिविर का आयोजन

दिनाँक 3 फरवरी को जी.एन.आई.ओ.टी के ई सेल द्वारा तीन दिवसीय उद्यमिता शिविर का शुभारम्भ किया गया । शिविर का उद्घाटन संस्थान के निर्देशक डॉ. राजेश गोयल जी ने दीप प्रज्वलित कर किया । उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि उद्यमिता हमारे देश के प्रत्येक व्यक्ति में अंतर्निहित है। जी.एन.आई.ओ.टी एम.बी.ए. संस्थान की निर्देशिका डॉ. सविता मोहन ने आयोजन के अतिथि श्री राजेश कश्यप जी प्रवक्ता-एम.एस.एम.ई., का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया । डॉ. सविता मोहन द्वारा छात्र- छात्राओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया गया । ई-सेल के हेड डॉ. राजदेव तिवारी ने शिविर का उद्देश्य बताते हुए विद्यार्थियों को उद्यमिता के प्रति जागरूक किया। शिविर में 150 छात्र-छात्राओं ने रुचिपूर्वक भाग लिया । शिविर में संस्थान के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे ।

Share