ग्रेटर नॉएडा , दिनांक 20/05/ 17(शनिवार) – समसारा विद्यालय ग्रीन स्कूल फॉर गर्ल्स (GREEN SCHOOL FOR GIRLS ) कार्यक्रम के साथ जुड़कर नारी सशक्तिकरण में अपनी भूमिका निभा रहा है | यह कार्यक्रम EDUCATION WORLD FOUNDATION के द्वारा आयोजित किया जा रहा रहा है , जिसके संस्थापक हैं ऑस्ट्रेलिया निवासी श्री जेर्मी और मिस रेबेका | जिसका मुख्य मकसद है लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना साथ ही उन्हें भिन्न व्यर्थ पदार्थों से उपयोगी चीजें बनाना सिखाना और प्रत्येक पदार्थ की महत्ता बताना | समसारा विद्यालय में इस कार्यक्रम की पांचवीं कार्यशाला दिनांक 20/05/ 17(शनिवार) को आयोजित हुयी । जिसमें अपना स्कूल ,जो कि एक गैर सरकारी संस्थान है उस विद्यालय की लड़कियों ने कार्यशाला में भाग लिया | इस कार्यशाला में व्यर्थ प्लास्टिक की बोतल का प्रयोग करके ऐसे पौधों को लगाने का क्रिया – कलाप करवाया गया जिसमें स्वयं पानी पहुंच जाए | साथ ही छात्राओं को अंग्रेजी भाषा के सामान्य ज्ञान की जानकारी दी गयी और उसकी महत्ता बतायी गयी | इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने मिस रेबेका की दादी जी से ऑस्ट्रेलिया में स्काइप के जरिये बात भी की और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जानकारी का विकास किया | दो भिन्न संस्कृतियों के प्रति जानकारी हांसिल की | इस कार्यशाला में ध्यान केंद्रित करने की विधि भी बताई गयी जिससे विद्यार्थी एक संतुलित व् स्वस्थ जीवन जीने के काबिल बन सकें | इन कार्यशालाओं का संचालन समसारा विद्यालय में मिस नम्रता गुप्ता और मिस शिवानी ढींगरा कर रही हैं | उनके साथ इस कार्यशाला में ग्रीन स्कूल कार्यक्रम की सदस्य मिस ज्योति रेड्डी भी मौजूद रहीं जो इस कार्यशाला के लिए मुंबई से यहाँ आयी हैं और उन्होंने विद्यार्थियों से भिन्न व्यर्थ पदार्थों से उपयोगी वस्तुएं बनाने पर बातचीत की | जिन्होंने इस कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया | समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने इस कार्यशाला को अत्यंत लाभकारी बताया और प्रकृति के पदार्थों को सुरक्षित रखने के इस कदम की सराहना की |
Useful Links
Recent Posts
- IEA प्रतिनिधिमंडल ने जेवर विधायक से औद्योगिक भूखंड नीलामी प्रक्रिया पर जताई आपत्ति, ड्रा आधारित आवंटन की मांग
- डॉ. कुमार विश्वास ने जीएल बजाज संस्थान में जाने किनको लिया आड़े हाथ
- गौतमबुद्धनगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो में व्हाट्सएप के जरिए टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू
- दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा ‘दिव्य भाजन संध्या’ का आयोजन, शिक्षा के क्षेत्र में नवचेतना लाने की पहल
- डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गौतमबुद्ध नगर में शिक्षा विभाग ने किया बड़ा बदलाव
- ग्रेटर नोएडा में “माता बनी कुमाता”, दो मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट!
- गौतमबुद्ध नगर में खेलों को मिलेगा बढ़ावा, जिलाधिकारी ने दिए विशेष निर्देश
- ग्रेटर नोएडा में 100 से अधिक नई लाइटें लगवाकर डार्क स्पॉट्स खत्म करने की मुहिम शुरू
- संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत, राकेश टिकैत करेंगे संबोधन
parichowk.com: Greater Noida News Portal was launched by Shri Shantanu Sen, Former Joint Director & SPL IG, CBI on October 22, 2006. Copyright © 2008-2018. All Rights Reserved. Ten News. Terms Of use.