जी.एन.आइ.ओ.टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स मे “कर्त्तव्य बोध एवं राष्ट्र निर्माण” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

आज जी.एन.आइ.ओ.टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स मे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मे ” कर्त्तव्य बोध एवं राष्ट्र निर्माण संगोष्ठी” का आयोजन किया गया I जिसका शुभारंभ ग्रुप के चेयरमैन श्री राजेश गुप्ता जी एवं कार्यक्रम मे आये सभी विशिष्ट अतिथिगण ने सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया l

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान माननीय तेजपाल नगर जी ( विधायक दादरी ) रहे I विशिष्ट अतिथियों मे श्रीमान नरेंद्र सिसोदिया (भूतपूर्व विधायक मोदीनगर ) एवं श्रीमान दिनेश गोयल (चेयरमैन आर के जी आई टी ग्रुप ) रहे I

कार्यक्रम की शुरुआत मे श्रीमान संतोष कुमार सिंह ( अध्यक्ष माध्यमिक संवर्ग ) जी ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, शिक्षा के क्षेत्र मे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के वैचारिक अधिष्ठान को लेकर भारतीयता से ओत-पोत शिक्षा एवं समाज कि संकल्पना वाला संगठन है I महासंघ शिक्षकों कि विभिन्न सुविधाओं के लिए प्रयत्न करने के साथ साथ अपने राष्ट्रीय लक्ष्य को ध्यान मे रखकर शैक्षिक उन्नयन तथा सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों कि योजना एवं क्रियान्वित करता है I

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीमान ओमपाल सिंह जी ने संगोष्ठी के संगठन सरचना, संबद्धता , मुख्य उद्देश्य एवं आगामी योजना के बारे मे बताया I उन्होंने शिक्षा के किसी एक विषय को लेकर प्रतिवर्ष सम्पूर्ण देश मे जगजागरण अभियान चलाना एवं आगामी योजना मे महिला संवर्ग कि सक्रियता बढ़ाने व विभिन्न कार्यक्रमों मे उनके सहभाग को बढ़ाने पर जोर दिया I

श्रीमान नरेंद्र सिसोदिया (भूतपूर्व विधायक मोदीनगर )जी ने कर्त्तव्य बोध एवं राष्ट्र निर्माण संगोष्ठी के आयोजन के लिए श्री राजेश गुप्ता जी का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि समय समय पर शिक्षकों मे राष्ट्र, समाज एवं भारतीय मूल्यों के प्रति कर्त्तव्य की भावना जाग्रत करने हेतु व विश्वविद्यालय की स्वायत्ता को अक्षुण्य रखने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उदेश्यो को पूरा करने का बल मिलता हैI

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मेरठ मंडल एवं डायरेक्टर जी.एन.आइ.ओ.टी. एम् बी ए इंस्टिट्यूट डॉ सविता मोहन ने किया उन्होंने कार्यक्रम मे आये सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया I

कार्यक्रम के समापन मे सरंक्षक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ श्री राजेश कुमार गुप्ता जी ने सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि आज के ” कर्त्तव्य बोध एवं राष्ट्र निर्माण संगोष्ठी का आयोजन सफलतापूर्ण संपन्न हुआ है तथा भविष्य के उदेश्यो मे श्रेष्ठ भारतीय शिक्षा व्यवस्था के प्रति वैश्विक दृष्टि विकसित करना है I

इस अवसर पर श्रीमती नूतन भाटी (प्रांतीय उपाध्यक्ष माध्यमिक संवर्ग ), श्री मनीष तिवारी (अध्यक्ष ए के टी यू , श्री सुनील मिश्रा ( महामंत्री तकनिकी संवर्ग) एवं श्री अशोक यादव ( मंडल अध्यक्ष मेरठ – प्रान्त संवर्ग) उपस्थित रहे I

Share