गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय मे “प्राचीन राजवंशो में राजनीतिक व्यवस्था” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

आज दिनांक 23 दिसंबर 2019 को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (GBU), ग्रेटर नोएडा के राजनीतिक विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध व मास मीडिया विभाग द्वारा “प्राचीन राजवंशो में राजनीतिक व्यवस्था” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कपिल कपूर जी थे। जिन्होने प्राचीन भारत मे गवर्नेंस की बात कही, और उसमें स्व-साशन, समानता,एवम लोकतंत्र को महत्वपूर्ण बताया। इस सत्र की अध्यक्षता गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा जी ने की। मंच पर GBU के रजिस्ट्रार श्री Bacchu Singh सर, प्रोफेसर वंदना पांडेय, डॉ विवेक मिश्रा भी मौजूद थे। स्कूल ऑफ हयूमैनिटिज़ एंड सोशल साइंस की अधिष्ठाता डॉ नीति राणा ने भी प्रोग्राम के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग किया। तथा अन्य अधिष्ठाता और फैक्लटी मेंबर भी इस सेमिनार में मौजूद रहे। इस प्रोग्राम में देश विदेश से आये अनेक विद्वानो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इन विद्वानो में प्रमुख प्रोफ श्रीप्रकाश सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय,स्वदेश सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय, दिलीप मोहन्ता कलकत्ता विश्वविद्यालय, भक्तिपुत्र रोहतम बनारस( हिन्दू विश्वविद्यालय) है कल्यानरत्नम तथा राम संकरण चेन्नई से भाग लिया।कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्ष श्री डॉ विवेक कुमार मिश्रा जी ने किया धन्यवाद ज्ञापन के द्वारा किया।

Share