बिमटेक विद्या केंद्र में प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार वितरण का आयोजन

आज ग्रेटर नोएडा के परी चौक स्थित बिमटेक विद्या केंद्र पर प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

बिमटेक विद्या केंद्र स्कूल का उद्घाटन NMRC के प्रबंध निदेशक आलोक टंडन ने बिमटेक के निदेशक हरिवंश चतुर्वेदी के साथ मिलकर किया था | बिमटेक विद्या केंद्र एक अनूठी पहल के रूप में कार्य कर रहा है जिसमे तीन श्रेणी में समाज में शिक्षा का प्रसार किया जा रहा है सुबह के समय वंचित वर्ग एवं गरीब परिवार के वे बच्चे जो किसी कारणवश विद्यालय से शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाए उन्हें बुनयादी शिक्षा प्रदान की जाती है | दोपहर दो बजे के बाद तुगलपुर एवं इसके आस पास की बस्तियों में रहने वाले बच्चे बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं साथ ही कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थी कठिन विषयों जैसे इंग्लिश, गणित एवं विज्ञान आदि के लिए शिक्षा प्राप्त करने आते है |

संसथान में वर्तमान में लगभग 200 से अधिक बच्चे लाभ प्राप्त कर रहे है एवं 50 से अधिक विद्यार्थी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है | संस्था द्वारा सफलतापूर्वक पूर्ण किये गए बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण के दो बैच के 20 बच्चों को सर्टिफिकेट एवं संस्था में पूर्व में आयोजित  सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्विज कार्यक्रम में विजेता रहे 19 विद्यार्थियों को पुरुस्कार वितरण करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अश्वनी कुमार चौधरी, चैयरमेन, आर.के.वि यूनिवर्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ ऋषि तिवारी द्वारा मुख्या अतिथि को बिमटेक विद्या केंद्र के सभी कार्यों से अवगत करवाया गया | कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सभी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं पुरुस्कार मुख्य अतिथि के हस्त कमलों से प्रदान किये गए | मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धित करते हुए शिक्षा के महत्व के बारे में ज्ञान साझा किया गया साथ ही साथ निरंतर प्रशिक्षण ग्रहण करने हेतु स्वयं द्वारा चलाई जाने वाली संस्था के लिए प्रस्ताव भी दिया गया |

कार्यक्रम में उपस्थित प्रदीप कुमार लोहानी, चीफ मैनेजर, भारत  पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा विद्यार्थियों को ईधन (पेट्रोल,डीजल) बचाव के महत्व एवं ईधन बचने हेतु संकल्प भी करवाया गया | कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को चॉक्लेट बाँटी गयी |

समारोह में बिमटेक विद्या केंद्र परिवार के सभी सदस्य शुभम भदौरिया, मिथलेश कुमार, सुरभि राय, अंकित वर्मा, जीतेन्द्र सुधीर और रेनू सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Share