भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर शहीद हुआ ग्रेटर नोएडा का लाल, तिरंगे में लिपटकर पैतृक गांव पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (13/09/2023): ग्रेटर नोएडा से एक दुखद खबर सामने आई है। कस्बा जेवर क्षेत्र के गांव भवोकरा निवासी रिंकू चौधरी भारत-पाकिस्तान बार्डर पर तैनात थे। जहां देश की सेवा करते हुए वीर रिंकू चौधरी शहीद हो गए। उनके शहीद होने की खबर के सामने आने के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है। रिंकू चौधरी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में हुआ, जहां उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

मिली जानकारी के अनुसार कस्बा जेवर क्षेत्र के भवोकरा में रहने वाले ऋषिपाल चौधरी के बेटे रिंकू चौधरी जो भारतीय सेना में जवान थे और वर्तमान में राजस्थान में जैसलमेर के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात थे। उनकी मंगलवार को मौत हो गई। रिंकू चौधरी लंबे समय से डेंगू की चपेट में थे और उनका इलाज आर्मी अस्पताल में चल रहा था। लेकिन मंगलवार को अचानक रिंकू चौधरी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रिंकू चौधरी की मौत की खबर के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। आज बुधवार को रिंकू चौधरी को तिरंगे में लपेटकर उनके पैतृक गांव लाया गया। जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया और उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।।

Share