ग्रेटर नोएडा में हुए क्रिकेट मैच में स्मैशर्स की टीम ने इंडिया टीम को दी मात 

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में इंडियन टीम बनाम स्मैशर्स टीम के बीच में 25-25 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर स्मैशर्स के कप्तान ने फील्डिंग करने का फैसला लिया। इंडियन टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 152 रन बनाये जवाब में स्मैशर्स की टीम ने 202 रन बनाए और 50 रन की लीड दी। सेकंड इनिंग में इंडियन टीम ने 178 रन 7 विकेट खोकर बनाये और स्मैशर्स को 128 रन का टारगेट मिला। जिसे स्मैशर्स ने 17.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर बना लिया।

इस मैच में मुख्य अतिथि रहे करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक आलोक नागर और मनीष भाटी जिन्होंने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच रहे जगदीश सिंह, जिन्होंने पहली पारी में 57 और दूसरी पारी में नाबाद 66 रन बनाए तथा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।  कुँवर प्रताप को जिन्होंने पहले पारी में 51 और दूसरी पारी में नाबाद 62 रन बनाए। बेस्ट बॉलर का खिताब विजय सिंघल को और बेस्ट फील्डर का खिताब नरेंद्र भारद्वाज को मिला। पूरा मैच निशांत श्रीवास्तव ने आयोजित कराय। इस मौके पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक आलोक नागर, मनीष भाटी बीडीसी, निशांत श्रीवास्तव, नरेंद्र भारद्वाज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Share