सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रायन इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा के 7 छात्र-छात्राओं ने जीते पदक

 

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में आयोजित सीबीएससी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 24 नवंबर तक किया गया। नॉर्थ जोन 1 में रायन इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा के 7 छात्र-छात्रा सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सहभागी होकर एक स्वर्ण, दो रजत एवं तीन कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।

बलरामपुर के सेंट जेवियर स्कूल में आयोजित छह दिवसीय सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कुल 372 स्कूलों से 1600 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता को अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19, छात्र-छात्रा वर्ग में खेला गया।

रायन इंटरनेशनल स्कूल के मयंक पाराशर ने अंडर-19 छात्र वर्ग में स्वर्ण पदक, वही अंडर-19 में अपूर्व त्यागी ने रजत पदक, अंडर-19 के छात्रा वर्ग में साक्षी त्यागी रजत पदक एवं निर्जरा सिंह कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। वहीं छात्र वर्ग में पार्थ भारद्वाज ने कांस्य पदक, विशाल नगर कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।

छात्र छात्राओं के सफलता पर स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी और स्कूल के बेहतरीन ताइक्वांडो प्रदर्शन को देखते हुए अगला सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता को अपने विद्यालय में करने के लिए प्रतिबद्धता दिलाई। जिससे कि इस क्षेत्र के सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियों को मौका मिल सके।

Share