एक सूचना दीजिए, 1000 रुपए लीजिये

*”एक सूचना दीजिए, 1000 रुपए लीजिये”*
: सार्वजनिक सूचना :
सव॔साधारण को सूचित किया जाता है कि —
1. ग़लत रूप से कूड़े कचरे का निस्तारण होने के कारण यदा कदा कूड़े में आग लगाये जाने की शिकायतें प्राप्त होती हैं। कूड़ा जलाने से क्षेत्र की वायु गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
2. वायु प्रदूषण की स्थति के दृष्टिगत जिस व्यक्ति द्वारा जिले मे कहीं शादी-समारोह व अन्य आयोजनों में पटाखो के प्रयोग अथवा कूड़े को जलाए जाने का फोटोग्राफ,तिथि, लोकेशन,आयोजकों का नाम गोपनीय रूप से प्रशासन को अवगत करायेगा एवं पता अवगत करायेगा, उसे जिलाधिकारी द्वारा 1000 रूपये का इनाम दिया जाएगा ।
3. ऐसे पटाखे/कूड़ा/जलाने वालों के विरुद्ध पर्यावरण संरक्षण अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर काय॔ वाही की जाएगी ।
4. ऐसी सूचना 12 घंटे के अन्दर दिया जाना होगा और सूचना देने वाले वयक्तियो का नाम गोपनीय रखा जाएगा और एक ही सूचना को कई वयक्तियो द्वारा दिये जाने पर प्रथम सूचना देने वाले वयक्ति को उक्त धनराशि दी जायेगी ।
5. सूचना जिला प्रशासन को निम्न वाट्सप/ई-मेल पर भेजी जा सकती है।
9871428532/ dmgbnwarroom
6. यह योजना तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

वायु प्रदूषण की समस्या से प्रशासन व जन सामान्य को एकजुट हो कर लड़ना होगा।

— जिलाधिकारी – गौतमबुदधनगर

Share