ग्रेटर नोएडा : सुपरटेक सिज़ार के फ्लैटों की बिक्री पर लगी रोक 

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमीक्रान वन स्थित सुपरटेक बिल्डर के प्रोजेक्ट सिजार में हाईकोर्ट ने फ्लैटों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है। आरोप है कि बिल्डर ने निर्धारित मानचित्र से 1060 फ्लैट अतिरिक्त बना लिए हैं। रोक इन्हीं फ्लैटों पर प्रभावी है।

मामले को लेकर हाईकोर्ट इलाहाबाद में याचिका दायर करने वाले एके के सिंह ने बताया कि बिल्डर को जब प्रोजेक्ट के लिए जमीन आवंटित की गई थी तो यहां 844 फ्लैट बनाए जाने के लिए मानचित्र स्वीकृत किया गया था। याचिका में कहा गया कि बिल्डर ने यहां 1060 फ्लैट अतिरिक्त बना लिए।
पूर्व में मामले की शिकायत किए जाने पर हाईकोर्ट ने सम्बंधित फ्लैटों को सील करने के आदेश दिए थे। प्राधिकरण ने सील किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। इस बीच 5 जुलाई 2019 को औद्योगिक विभाग के प्रिसिपल सेक्रेटरी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को फ्लैटों से सील हटाए जाने के आदेश दे दिए। इन आदेशों को हाईकोर्ट में फिर चुनौती दी गई जिस पर हाइकोर्ट ने सम्बंधित फ्लैटों को खरीदने, बेचने और ट्रांस्फर किए जाने पर रोक लगा दी है।
Share