आगरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन

आगरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन 2 और 3 नवम्बर को उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के माध्यम से किया गया ।
प्रतियोगिता में मेरठ मण्डल, मुरादाबाद मण्डल, सहारनपुर मण्डल, आगरा मण्डल , लखनऊ मण्डल, बनारस मण्डल, प्रयाग मण्डल, गौरखपुर मण्डल की अंडर 35 वर्ष तक व अबव 35 वर्ष से ऊपर की चयनित 18 डान्सिंग मॉम्ज़ ( मम्मियो ) खिलाड़ियों ने भागीदारी की।
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव रजनीकान्त ठाकुर, आगरा खेल विभाग के मुख्य प्रभारी रिनेश मित्तल, होली पब्लिक स्कूल के चेयरमेन संजय तोमर व रोल बॉल खेल के विश्व विजेता धीरेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे ।
मेरठ मंडल के गौतम बुद्ध नगर से डान्सिंग मोम ने ज़िला स्तर पर जीतने के बाद उत्तर प्रदेश स्तर डान्स स्पोर्ट्स में कई पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया ।
सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन 4 व 5 जनवरी को वेस्ट बंगाल में आयोजित होने वाली नेशनल डान्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में हुआ है ।
सभी विजेता डान्स खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र नागर व गौतम बुद्ध नगर डान्स स्पोर्ट्स यूनिट की अध्यक्षा श्रीमती अंजु कोहली, सचिव रवि ठाकुर, संयुक्त सचिव श्रीमती गौरी शर्मा ने बधाई दी और आगामी ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मानित भी करने की घोषणा की ।
RESULT OF UTTAR PRADESH DANCING SUPER MOM 2019 
Under 35 Years
First – Mrs Deepa Bansal  ( Meerut )
Second – Mrs Chetna Nagar ( G. B. Nagar )
& Mrs Kavita Sharma ( Moradabad )
Third – Mrs Priyanka Kar ( Meerut )
Above 35 Years
First – Mrs Manju Tyagi ( Muzaffarnagar )
Second – Mrs Arpita Srivastava ( G. B. Nagar )
Third – Mrs Neetu Bansal  ( G.B. Nagar )
& Monika Singh ( Muzaffarnagar )
Share