गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा लौह पुरुष सरदार पटेल जी की जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे वाद – विवाद, क्विज, ग्रुप डिस्कशन, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। एक निबंध प्रतियोगिता शीर्षक ‘भारत एकीकरण में सरदार पटेल जी की भूमिका’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में अभिषेक को प्रथम स्थान, सोनिया बंसल दितीय स्थान, पिंकी झा को तृतीय स्थान मिला जबकि विवेक वर्मा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान तथा उनकी नीतियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाना था।
इस अवसर पर शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभागके शिक्षकगण डॉ अनुराधा पांडेय, डॉ रजनी बाला, योगेन्द्र बेचेन तथा तिरशला भास्कर भी उपस्थित रहे।आज सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 144 वीं जयंती के उपलक्ष में शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शनवाल द्वारा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के सामुदायिक रेडियो (रेडियो वाहिनी FM 91.2 MHz)ने सरदार पटेल पर एक चर्चा की।इस अवसर पर छात्रों को सरदार पटेल के जीवन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया है ताकि वे सरदार पटेल की शिक्षाओं को आत्मसात कर सकें,