भारत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की वर्तमान दशा एवं भविष्य की चुनौतियों शीर्षक पर संगोष्ठी का आयोजन

दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड एप्लाइड साइंसेस एवं भौतिकी विज्ञान विभाग के सी0 वी0 रमन क्लब फ़ॉर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो0 भगवती प्रकाश शर्मा, माननीय कुलपति महोदय द्वारा किया गया | तत्पश्चात प्रो0 एन0 पी0 मेलकानिया, स्कूल अधिष्ठाता द्वारा संगोष्ठी में आहुत माननीय कुलपति महोदय, मुख्य अतिथि श्री जयन्त सहस्त्राबुद्धे, राष्ट्रीय सचिव (संगठन), विज्ञान भारती, विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण रामदास, राष्ट्रीय सचिव, विज्ञान भारती, अन्य स्कूलों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, समस्त संकाय सदस्यों व छात्र-छात्राओं का यथोचित स्वागत किया गया| कार्यक्रम संयोजक डा0 मनमोहन सिंह शिशोदिया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित श्रोतागणों को विज्ञान जगत की महान विभूतियों और उनके विशिष्ट योगदानों से अवगत  कराया|
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण रामदास ने देश में आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और उसमें हिस्सा लेने हेतु आवश्यक जानकारी से अवगत कराया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जयन्त सहस्त्राबुद्धे ने वर्तमान भारत में विज्ञान और प्रौदयोगिकी की स्थिति की विवेचना की एवं  देश के समक्ष उभरते मुद्दों व चुनौतियों का विस्तृत रूप से वर्णन किया |  उन्होंने भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्यों को विशेष रूप से बताया |
कार्यक्रम के अंत मे अक्टूबर माह में पैदा हुए महान वैज्ञानिकों, डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम, डा0 होमी जहांगीर भाभा एवं डा0 नरेंदर सिंह कापानी को श्रद्धांजलि दी गयी एवं उनके अनुसंधान एवं प्रोदयगिकी विकास के कार्यों से प्रेरणा लेने की प्रतिज्ञा की गई | इस अवसर पर स्कूल के विभिन्न विभागों में किये जा रहे शोध कार्यों को भी प्रदर्शित किया गया |
Share