Greater Noida : आई टी एस मोहन नगर में आज चतुर्थ उत्कृष्ट मार्केटिंग अवार्ड-2020 के आयोजन का शुभारम्भ संस्थान स्थित चाणक्य ऑडिटोरियम में किया गया।
समारोह का उद्घाटन मुख़्य अतिथि नोएडा विधायक पंकज सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ एस के काक पूर्व उप कुलपति सी सी एस, मेरठ एवं महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी नोएडा, आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, निदेशक (पी आर ) सुरेंद्र सूद, निदेशिका (प्रबंधन) डॉ विद्या सेखरी एवं एसोसिएट वाईस प्रेजिडेंट (सी आर सी ) प्रो दूर्वा रॉय द्वारा विधिवत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस अवसर पर डॉ विद्या सेखरी ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा इस अवार्ड समारोह के प्रमुख उद्देश्यों से सबो को अवगत कराया। आज के वैश्विक व्यापर प्रणाली में मार्केटिंग को लाइफलाइन बताकर इसके महत्व पर प्रकाश डाला। अपने भाषण क्रम में एवं छात्रों एवं उद्यमियों को डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी एवं इनोवेटिव प्रैक्टिसेज के आधार पर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
सुरेंद्र सूद ने मार्केटिंग के क्षेत्र में सोशल मीडिया के योगदान एवं अंतर्राष्ट्रीय जगत के ख्याति प्राप्त उद्यमियों के सफलता का रहस्य बताया की किस प्रकार उन्होंने छोटे स्तर पर कार्य प्रारम्भ कर सफलता के उच्चतम पायदान पर कदम रखा। अर्पित चड्ढा ने न्यूनतम लागत पर आधारित व्यापार एवं इसकी सफलता का जिक्र किया साथ ही इस अवार्ड समारोह से सम्बंधित तथ्यों से अवगत कराया और सभी पुरस्कार पाने वाले उद्यमियों को वधाई दी।
डॉ एस के काक ने मार्केटिंग क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के कारण तेजी सी आये बदलाव एवं इ मार्केटिंग, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि पंकज सिंह ने मार्केटिंग में सोशल मीडिया के योगदान, इंक्लूसिव ग्रोथ एवं सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर आधारित उद्योग एवं सेवाओं तथा भारतीय मूल पौराणिक संस्कृति एवं मूल्यों के प्रचार प्रसार का सन्देश दिया साथ ही युवा छात्रों एवं उद्यमियों को देश केआर्थिक विकास में योगदान हेतु आवाहन किया।
इस अवार्ड समारोह में विभिन्न क्षेत्र से आये हुए उद्यमियों द्वारा अपने अपने विशिष्ट उपलब्धियों पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किये गए साथ ही ३० (तीस) उद्यमियों को उनके गुणवत्ता पूर्ण कार्यो के लिए मुख़्य अतिथि एवं मंच पर विराजमान गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Tags: आई टी एस मोहन नगर में चतुर्थ उत्कृष्ट मार्केटिंग अवार्ड-2020 का हुआ आयोजन