गौतम बुध विश्वविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

गौतम बुध विश्वविद्यालय मैं आज दिनांक 2 अक्टूबर 2019 को कुलपति प्रो० बी०पी० शर्मा ने “प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रशिक्षण केंद” का शुभारंभ किया। इस केंद्र की स्थापना विश्वविद्यालय के बोधिसत्व डॉ० भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय के अंदर की गयी। जिसका संचालन विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री बच्चू सिंह के नेतृत्व में होगा। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं जो प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे सिविल सर्विसेज, पीसीएस, ज्यूडिशल सर्विसेज, कैट, गेट, जेआरएफ आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान करना है इस केंद्र के द्वारा छात्र छात्राओं के लिए पुस्तकालय में अलग से विभाग एवं एक डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की गयी है। इसमें 200 से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की पत्रिकाएं उपलब्ध होंगी एवं 70 से अधिक छात्र-छात्राओं की बैठने की व्यवस्था होगी।इस विभाग में मोबाइल फोन इत्यादि निषेध है जिससे अन्य छात्रों को अध्ययन में व्यवधान उत्पन्न न हो एवं छात्र वहां उपलब्ध अध्ययन सामग्री से एकाग्र चित्त होकर अपनी तैयारी कर सकें तथा इसके साथ डिजिटल लाइब्रेरी में 30 से अधिक कंप्यूटर इंटरनेट सुविधा के साथ लगाए गए हैं जिससे छात्र ऑनलाइन भी अध्ययन कर सकते हैं तथा नवीन वैज्ञानिक, सामाजिक गतिविधियों से भी अवगत हो सकेंगे एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन परीक्षाओं का भी अभ्यास कर सकेंगे।

गौतम बुध विश्वविद्यालय के अंतर्गत बोधिसत्व डॉ० भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय लगभग 178000 वर्ग स्क्वायर फीट विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है तथा पुस्तकालय के अंदर विभिन्न क्षेत्रों जैसे मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, विधि, बुद्धिस्ट एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की किताबों का बहुत बड़ा संग्रह है तथा यह पुस्तकालय भारतवर्ष में एक बड़े पुस्तकालय के रूप में स्थान रखता है जिसके अंदर दो हजार से ज्यादा छात्रों के लिए बैठने की क्षमता है तथा पुस्तकालय पूर्ण रूप से लीब्स और आरएफआईडी तकनीक से परिपूर्ण है

इस अवसर पर डॉ० अमित उजलायन, डॉ० विनय लिटोरिया, डेपुटी लाइब्रेरियन सुश्री० माया देवी एवं श्री विक्रम सिह उपस्थित रहे।

Share