UPSIDC IIA की समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण बैठक हुई आयोजित

शनिवार को UPSIDC IIA की एक महत्त्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमे IIA द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे, प्रमुख सचिव राजेश कुमार व सीईओ UPSIDC को दिये गये  प्रत्यावेदनो पर समीक्षा की गई व शीघ्रता से इन  सभी दुश्वारियाें को कैसे निष्पादित किया जा सके इस पर चर्चा की गई।
सर्वप्रथम उनके द्वारा कराए गये तत्कालिक राहत के लिए किये गये आंशिक कार्य के लिए धन्यवाद दिया तदुपरांत सिलसिलेवार क्षेत्र की लंबित समस्यो के बारे मे विस्तृत चर्चा व समाधान का समय निर्धारित करने की बात हुई अभी संमभव है जहा सके ज्यादा टूटी हुई है वहां पर रिपेरिंग व नालियों का निर्माण कराया जाए।

हवेलिया नाले कि सफाई के लिए Greater Noida Autority व Irrigation विभाग और UPSIDC मे समन्ब स्थापित हो व इस नाले की सफाई पूर्णरूप से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कराएगा। यह विषय अंतिम स्तर पर है, खाली प्लाटों  का कौंसिल करके उन्हे आवंटित किया जाए। साईट पांच मे कुछ सडके आंशिक रिपेयर हुई है वह वही पर एक अन्य वैकल्पिक मार्ग की संभावना तलाशी जाए साईट चार के लिए SVP बनाने व भविष्य मे एक अन्य विकल्प औद्योगिक क्षेत्रों ये रखरखाव से लिए तलाशा जाए।अतिक्रमण के लिए फिर से स्थानीय प्रशासन से मदद ली जाए आदि कई अन्य सामयिक विषयो पर विस्तृत चर्चा सकारात्मक व सहयोगात्मक माहोल  मे हुई।
संजय तिवारी CEO यूपीसीडा (UPSIDC) के OSD है व वर्तमान मे IIA ये द्वारा किये गये सामूहिक प्रयासों के उपरांत विशेष प्रभार के साथ ग्रेटर नोएडा को अतिरिक्त रूप से देख रहे है। आज की बैठक मे उनके साथ RM अजय दीप, शिव कुमार भारद्वाज चेयरमैन सर्वेश  गुप्ता कोषाध्यक्ष पी के तिवारी वाईस  चैयरमेन U K Sharma, अनिल जैन व एस पी शर्मा राष्ट्रीय सचिव इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मौजूद रहै।
Share