बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन अदिकारियों का सघन दौरा जारी

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय तथा उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में निरंतर रूप से सघन दौरा किया गया, जिसके दौरान ग्राम तिलवाड़ा ग्राम के कुछ लोग नदी के पार से जिला प्रशासन के द्वारा एनडीआरएफ की टीम के माध्यम से 10 लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया है। यह रेस्क्यू ऑपरेशन उस समय चलाया गया जब यमुना नदी के पार तिलवाड़ा के गांव के बाहर के लोग खेती करने वाले वहां से प्रशासन के कहने से भी नहीं हट रहे थे।

जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए वहां से 10 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर निकाल लिया गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन के समस्त अधिकारीगण सतर्क है और सभी व्यवस्थाओं में विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपनी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं।
Share