गत दिवस फ़ादर एग्नेल विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया .
भारत के ७३वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मैनेजर आदरणीय फ़ादर बेंटो प्रधानाचार्या सिस्टर मारिया नैंसी की उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्रीमान मेजर जनरल सुनील कुमार झा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया . विद्यालय के चारो सदनों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट में उच्च कोटि का समन्वयीकरण प्रदर्शित किया .
बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये और देशभक्ति के गीत गाकर देश के लिए अपने प्रेम को व्यक्त किया.. एक लघु नाटिका के माध्यम से आज़ादी के महत्व को दर्शाया गया . बॉर्डर पर सिपाहियों की ज़िन्दगी से अवगत कराते हुए एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया.