गलगोटिया विश्वविद्यालय में बालिकाओं को उनके लैंगिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान‘कवच’ का सफल आयोजन

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतू शुरु किये गए ‘जुलाई अभियान’ के अंतर्गत गलगोटिया विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्वविद्यालय परिसर मेंअध्ययनरत बालिकाओं को उनके लैंगिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘कवच’ का  सफल आयोजन किया गया ।

 

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  विमला बाथम, मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर  अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर (क्राइम) गौतम बुद्ध नगर शगुफ़्ता रिज़वी, जिला स्कूल निरीक्षक  नीरज कुमार पाण्डेय, बेसिक शिक्षा समन्वयक गौतम बुद्ध नगर  अर्चना सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम बुद्ध नगर  अतुल कुमार सोनी एवं गलगोटिया विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेनू लूथरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया ।

 

विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेनू लूथरा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों से सभी को परिचित कराया ।  विमला बाथम ने महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का सन्देश दिया व विश्वविद्यालय की छात्रों द्वारा बालिका उत्पीड़न एवं महिला सशक्तिकरण पर प्रस्तुत किये गए नाटक की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किये गए महिला सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया।

 

विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेनू लूथरा, कुल सचिव श्री नितिन गौड़, छात्र कल्याण परिषद् के अध्यक्ष डॉ. ए. के. जैन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विजय कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की । इस अवसर पर समस्त विश्वविद्यालय परिवार, परिसर में अध्ययनरत छात्राएं एवंअन्य सम्मानित महानुभावों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर, कार्यक्रम को सफल बनाया । डॉ. इसाम खौरी, संकायाध्यक्ष, स्कूल ऑफ़ लिबरल एजुकेशन, गलगोटिया विश्वविद्यालय ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया ।

 

 

Share