मिशन मानसून पौधारोपण के लिए 10 घंटे की हवाई यात्रा करके पहुंचे प्रोफेसर देवेंद्र

15 दिवसीय मिशन मानसून पौधारोपण कार्यक्रम के सातवें दिने भी लगातार पौधारोपण जारी रहा। आज भी प्रतिदिन की भांति शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक केसीसी गोल चक्कर, ट्रिनिटी कॉलेज के आस पास बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया।

इस दौरान डॉ.कुलदीप मलिक निदेशक, वेदार्णा फाउंडेशन ने बताया कि ” कल के पौधारोपण में हम सभी को भाई देवेंद्र का सानिध्य मिला तो सभी तो सभी का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया। देवेंद्र परसों ही 10 घंटे की हवाई यात्रा करके पहुंचे और कल पूरे जोश और जज्बे के साथ सभी के साथ में पौधारोपण किया।”

उन्होंने आगे बताया कि “कल ही हेलमेट मैन के नाम से मशहूर राघवेंद्र का भी पूरा सहयोग मिला, उन्होंने कहा कि उनका नाम आज पूरे हिंदुस्तान में चर्चा का विषय बना हुआ है, शायद सभी युवाओं के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है।”

Share