एन्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा ” जुलाई अभियान ” के प्रथम सप्ताह में की गई कार्यवाही

जनपद की समस्त टीमों द्वारा पिछले एक सप्ताह में  कुल  165 शिक्षण संस्थानों में विज़िट कर छात्राओं को 1090 वीमेन पावरलाइन , डायल 100 , एन्टी रोमियो स्क्वाड आदि के संबंध में जागरूक किया गया । इन सभी शिक्षण संस्थानों में लगभग 8600 फीडबैक फॉर्म भरवाए गए , जिनके आधार पर अभी तक कुल  275 स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां एन्टी रोमियो स्क्वाड विशेष ध्यान दे रहा है ।

अभी तक एन्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा छात्राओं के फीडबैक द्वारा चिन्हित स्थानों पर तथा पब्लिक बसों में शोहदों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 70 व्यक्तियों को रेड कार्ड निर्गत किये गए हैं जिनकी  जानकारी ( नाम , पता , फ़ोन नंबर इत्यादि ) टीम द्वारा एक रजिस्टर में  निर्धारित प्रारूप में भरा जा रहा है तथा रेड कार्ड निर्गत करते हुए उस व्यक्ति की फ़ोटो भी खींची जा रही है जिससे उस पर दोबारा ऐसी हरकत ना करने का मनोवैज्ञानिक दबाव रहे ।
 नोएडा पुलिस के इस सकारात्मक प्रयास को स्कूल/कॉलेज की छात्राओं/महिलाओं द्वारा काफी सराहा जा रहा है तथा उनके शिक्षण संस्थानों में विज़िट करने वाली टीम का उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है ।
Share