ग्रेटर नॉएडा के ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में वर्ल्ड बुक डे और कॉपीराइट डे का हुआ आयोजन

Greater Noida : ग्रेटर नॉएडा के एटा टू स्थित ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को वर्ल्ड बुक डे का आयोजन किया गया| इसमें विद्यार्थियों को उनके जीवन में किताब का महत्व बताया गया| विद्यार्थियों को बताया गया कि किसी भी उम्र या पड़ाव में किताब का महत्व कभी कम नहीं होता|कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केविन  मिसाइल ने महज 14 साल की उम्र में पहली किताब लिखी थी 21 वर्षीय केविन अब तक चार किताब लिख चुके हैं जिसमें अपराध व हॉरर की स्टोरी पर आधारित किताबें भी शामिल है |बेहद कम उम्र में लेखक बने केविन अपना अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किया |

 

इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों के बीच अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रीडिंग व सुनो कहानी प्रतियोगिता मुख्य रही |विद्यार्थियों को लाइब्रेरी की किताबों से कहानी चुनकर सुनानी थी| स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति बासु ने विद्यार्थियों से अपील की की वह अपने जीवन में किताब को दोस्त की तरह माने और किताब पढ़ने की आदत को अपनी दिनचर्या में डाल ले तथा लाइब्रेरी को ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाएं |इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा इस पूरे अप्रैल महीने की थीम  रॉकेट इन टू  रीडिंग रखी गई है जिससे बच्चों में पढ़ने का उत्साह बना रहे।

Share