प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली की पूर्व संध्या पर 20 मार्च को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा, गौरी शंकर मंदिर, गामा-1, में होली मिलन एवं होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों के बच्चों द्वारा उत्तराखंडी लोकगीतों एवं लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति पेश की गई। सांय 7 बजे से ही लोग सपरिवार होलिका दहन के लिए गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में एकत्रित हो गए। चूँकि इस वर्ष भद्रा के चलते होलिका पूजन एवं दहन कार्यक्रम रात 9 बजे से पहले नहीं किया जा सकता था। इसलिए 7 बजे से 9 बजे तक बच्चों का लोकगायन एवं लोकनृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे आठ बच्चों मास्टर आयुष्मान वेदवाल, मास्टर गर्वित पांडे, बेबी अविका पंत, शिवांगी ध्यानी, श्रुति सनवाल, मास्टर सात्विक मुंडिपी, मास्टर शौर्य ध्यानी, मास्टर वेदांत, बेबी नेहा शर्मा ने लोकगीतों एवं लोकनृत्य में शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।रात करीब 9 बजे पंडित भैरव दत्त मुंडेपी ने होलिका व नरसिंह भगवान् की पूजा कर होलिका दहन प्रक्रिया की शुरुआत की। इसके बाद मंत्रोच्चारण के साथ होलिका दहन हुआ।होलिका दहन के साथ साथ उत्तराखंड के पारंपरिक बाध्य यंत्रों में होली गीतों पर महिलाओ व पुरुषों ने सामूहिक लोक नृत्य किया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाये दी व मिष्ठान वितरण किया।इस मौके पर समिति के वरिष्ठ सदस्य आरसी बिजलवान, जैनेन्द्र रावत, आरसी शर्मा, केएन कांडपाल, हेम पांडे, डीएस नेगी, पंडित भैरव दत्त मूंडिपी, कृष्ण कुमार पंत, बी आर रतूड़ी, तारा दत्त शर्मा, दिलीप सिंह नेगी, योगेश जोशी खीमानंद फुलारा, सतेंद्र नेगी, हेम चन्द्र भट्ट, जेपी रावत, सुबोध नेगी, नरेश नैनवाल, शंकर कांडपाल, उपाध्याय जी, सहित करीब 300 से ज्यादा सदस्य सपरिवार मौजूद थे। समित द्वारा सभी के लिए निशुल्क रात्रि भोज की व्यवस्था की गई थी।
Note : Do whatsapp/e mail us news, newsworthy photos/audios/videos, press invites/ releases, news articles at 8888618045/sunita
TEN NEWS NETWORK
tennews.in : National News Portal
attachowk.com : Noida News Portal
parichowk.com : Greater Noida News Portal
vijaychowk.com : New Delhi News Portal
Tennews Dot In – YouTube Video Channel
https://www.facebook.com/tennews.in/
@tennewsdotin – Twitter Handle
Ten News – WhatsApp Groups
Ten IT Services
Ten PR Services