सेवा में ,
श्री दीपक अग्रवाल ,
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ,
ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी ,
ग्रेटर नॉएडा
विषय : सेक्टर बीटा १ में बंदरों के आतंक के सन्दर्भ में
महोदय ,
सेक्टर बीटा १ में बंदरों के आतंक से सेकतरवासी काफी परेशान हो रहे है। महिलाएं और खासकर छोटे बच्चे इनसे बहुत भयभीत रहते है और घरों से निकलते वक्त डरे और सहमे रहते है। बन्दर लोगो की गाड़ियों के ऊपर चढ़ जाते है जिससे नुक्सान का अंदेशा रहता है और घरों के ऊपर लगी पानी की टंकियों को नुक्सान पहुंचाते रहते है। अगर ये कुछ भी ना कर रहे हो तब भी डर लगता है क्यूंकि ये कभी भी किसी पर भी हमला कर सकते है। इस बारे में अथॉरिटी के अधिकारियों को पहले भी अवगत कराया गया है लेकिन उपयुक्त कार्यवाही कभी नहीं की गई।
अतः महोदय से निवेदन है की तत्काल कार्यवाही करवा कर सेक्टरवासियों को इस समस्या ने निजात दिलवाए। आपकी महती कृपा होगी।
सधन्यवाद ,
हरेंद्र भाटी ,
एक्टिव सिटीज़न टीम