Greater Noida Authority की 05 बिल्डर्स/ग्रुप हाउसिंग भूखण्डों में 38 निविदाकारों ने लिया प्रतिभाग, निविदा प्रक्रिया संपन्न

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08 अगस्त 2024): ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Greater Noida Industrial Development Authority) द्वारा बुधवार को 05 बिल्डर्स/ग्रुप हाउसिंग भूखण्डों (Builders/Group Housing Plots) की निविदा (Tender) प्रक्रिया भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ई-ऑक्शन पोर्टल (E-Auction Portal) के माध्यम से सम्पादित कराई गई। जिसमें 38 निविदाकारों (Tenderers) द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उक्त निविदा में 05 बिल्डर्स / ग्रुप हाउसिंग भूखण्डों के लिए आरक्षित दरों के सापेक्ष अधिकतम 128% की वृद्धि के साथ प्राईस बिड प्राप्त हुई। जिनका विवरण निम्नानुसार है-

सैक्टर-12 में मैसर्स गोदरेज प्रोपर्टीज लिमिटेड के पक्ष में लगभग 32000 वर्ग मीटर का भूखण्ड अधिकतम निविदा दर रू.1,36,743 / प्रति वर्ग मीटर पर तथा सैक्टर सिगमा-3 में लगभग 38700 वर्ग मी० का भूखण्ड अधिकतम निविदा दर रू.1,03,243/- प्रति वर्ग मीटर की दर पर प्राप्त हुआ।

सैक्टर-36 में मैसर्स शोभा लिमिटेड को लगभग 13900 वर्ग मीटर का भूखण्ड अधिकतम निविदा दर रू. 1,16,012/- प्रति वर्ग मीटर पर प्राप्त हुआ।

सैक्टर-12 में मैसर्स ऐशटेक इंडस्ट्रीज प्रा०लि० के पक्ष में लगभग 28000 वर्ग मीटर का भूखण्ड अधिकतम निविदा दर रू.1,30,743/- प्रति वर्ग गीटर की दर पर प्राप्त हुआ।

सैक्टर-ईटा-2 में मैसर्स प्रासू इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड को कंसोरशियम के रूप में लगभग 22558 वर्ग मीटर का भूखण्ड अधिकतम निविदा दर रू.71,404/- प्रति वर्ग मीटर की दर पर प्राप्त हुआ।

ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा उक्त निविदा प्रक्रिया में 1,35,882 वर्ग मीटर (लगभग 34 एकड) भूमि लगभग रु. 1500 करोड में बेची गई है। यह भूमि आरक्षित मूल्य से लगभग 762 करोड अधिक कीमत पर बेची गई। इस योजना में औसत वृद्धि दर 103% रही।

योजना के निविदाकारों/आवेदकों को आवंटन पत्र जारी होने की तिथि से 90 दिन के अन्दर आवंटित्त भूखण्ड के सापेक्ष एकमुश्त धनराशि का भुगतान करना होगा।

प्राधिकरण द्वारा उक्त प्रतिष्ठित बिल्डर्स/डेवलपर्स को किये गये आवंटनों से ग्रेटर नौएडा क्षेत्र में निवास करने के इच्छुक व्यक्तियों/लोगों को विभिन्न प्रकार के गुणवत्तापूर्ण निर्मित भवन/फ्लैट कय करने के विकल्प प्राप्त हो सकेंगे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share