यह देश का एकमात्र गाँव है जहां रावण की पूजा की जाती है, आज भी मंदिर में लगी है लंबी कतार

यह देश का एकमात्र गाँव है जहां रावण की पूजा की जाती है, आज भी मंदिर में लगी है लंबी कतार

पूरे देश में एकमात्र मंदिर है, जहांं रावण की पूजा होती है। ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव के इस शिव मंदिर में सुबह से लगी हुई है लंबी कतार। स्थानीय लोग बताते हैं, रावण के पिता विश्रवा द्वारा इस मंदिर की स्थापना की गई थी। इस गाँव के लोग दशहरा पर भी रावण को जलाने से करते हैं परहेज। रावण की ग्रामीण करते हैं पूजा। युवा पीढ़ी के लोगों के बीच भी अलग ही मान्यता है रावण की।

Share