आईटीएस मोहन नगर, गाजियाबाद में तृतीय ‘‘बिजनेस सम्मिट-2019’’ का आयोजन
आईटीएस मोहन नगर, गाजियाबाद में दिनांक 16.02.2019 को प्रातः 10 बजे संस्थान स्थित चाणक्य आॅडिटोरियम में ‘‘तृतीय बिजनेस सम्मिट-2019’’ का भव्य आयोजन किया गया।
आयोजन का षुभारम्भ मुख्य अतिथि मेजर जनरल दिलावर सिंह, डायरेक्टर जनरल, नेहरू युवा केन्द्र संस्थान, मिनिस्ट्री यूथ अफेयर्स, भारत सरकार, विषिश्ट अतिथि श्री राघवेन्द्र जी0 आर0, आई0ए0एस0 (संयुक्त सचिव, मिनिस्ट्री आॅफ जस्टिस, भारत सरकार), आई0टी0एस0 -द एजुकेषन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चडढ़ा, निदेषक (पी0आर0) श्री सुरिन्द्र सूद, निदेषक (मैनेजमेंट) डा0 अजय कुमार एवं काॅन्वेनर (बिजनेष सम्मिट) डा0 अनुशा अग्रवाल द्वारा पारंपरिक माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ सम्पन्न हुआ।
यह कार्यक्रम चार सत्रों में सम्पन्न किया गया। प्रथम सत्र (उद्घाटन समारोह) में संस्थान के निदेषक (पी0आर) श्री सूरिन्द्र सूद ने उद्घाटन भाशण प्रस्तुत किया और अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कोरपोरेट सोषल रिस्पांेसिबिलिटी एवं बिजनेष के क्षेत्र में युवा वर्गो के षैक्षणिक उत्थान एवं असंगठित व्यापार क्षेत्र में डिजिटलाईजेषन की भूमिका पर प्रकाष डाला। डा0 अनुशा अग्रवाल द्वारा समस्त कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की गयी एवं सम्मिट के मुख्य उद्देष्य पर चर्चा की। डा0 अजय कुमार, निदेषक (मैनेजमेंट) ने अपने स्वागत भाशण में बदलते हुये व्यापारिक परिप्रेक्ष्य मे डिजिटलाईजेषन की उपयोगिता एवं मानव संसाधन को डिजिटल इंटेलिजंेष से सुसज्जित करने की आवष्यकता पर बल दिया साथ ही कम्पनी कलचर, डिजिटल इनोवेषन एवं वरचुअल व्यापार प्रणाली पर प्रकाष डाला।
आई0टी0एस0- द एजुकेषन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चडढ़ा सभी अतिथियों, षिक्षाविदों, कारपोरेट से आये प्रतिनिधियों एवं विभिन्न संस्थानों एवं देष विदेष से आये प्रतिनिधियों, षिक्षकों एवं छात्रों को सम्बोधित किया तथा देष में नये विकसित व्यापार उपलब्धियों एवं प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये विभिन्न योजनाओं एवं डिजिटलाईजेषन की अहम योगदान पर चर्चा की। तत्पष्चात् विषिश्ट अतिथि श्री राघवेन्द्र जी0आर, आई0ए0एस0 (संयुक्त सचिव मिनिस्ट्री आॅफ जस्टिस, भारत सरकार) ने अपने बक्तव्य में डिजिटलाईजेषन के कारण आये हुये वैष्विक आर्थिक प्रगति पर चर्चा की।
उन्होंने काॅपीराईट ट्रीटी, डाटा माईनिंग टेक्निक्स, डिस्क्रिपटिव एनालिसिस, फाईनांषियल इन्क्लूजन एवं डब्लू0टी0ओ0 की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपना विचार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि मेजर जनरल दिलावर सिंह, डायरेक्टर जनरल (नेहरू युवा केन्द्र संस्थान, मिनिस्ट्री आॅफ यूथ अफेयर्स, भारत सरकार) इस अवसर पर नवीन युवा वर्गो को नये बिजनेष माॅड्यूल विकसित करने की प्रेरणा दी एवं आज के परिप्रेक्ष्य में डिजिटलाईजेषन को व्यापार जगत का मूलभूत आधार समझने पर बल दिया।
उन्होंने लाॅग टर्म स्ट्रटेजी एवं षार्ट टर्म प्रोजेक्ट के सिद्धान्त पर कार्य करने की प्रेरणा दी। ‘‘नेषन फस्र्ट एण्ड करेक्टर मस्ट’’ एवं ‘‘जय हिन्द’’ का उद्घोश करते हुये छात्रों, युवा उद्यमियों के बीच नई उर्जा के साथ भविश्य में उन्नति के षिखर पर चलने का आह्वान किया।