ग्रेटर नोएडा में बाहर के छात्र-छात्राएं परीक्षा देने आ रहे हैं। ठण्ड के मौसम में पढ़ाई के चलते विद्यार्थी ठिठुरने पर मजबूर हो रहे हैं। ऐसे विद्यार्थियों के लिए रहने की सुविधा करने वाले ग्रेटर नोएडा के परीचौक चौकी के इंचार्ज अनूप कुमार सिंह बेहद सराहनीय कार्य कर रहे है।
उत्तर प्रदेश पुलिस व ग्रेटर नोएडा परी चौक पुलिस चौकी के इंचार्ज अनूप कुमार सिंह के द्वारा अनोखा व सराहनीय कार्य पिछले 3 दिन से नॉलेज पार्क क्षेत्र में परीक्षा देने आए बाहर के छात्रों को पनाह दे रहे हैं। जिनके पास रहने की व्यवस्था नहीं थी ठंड में ठिठुरते हुए बच्चों के लिए परी चौक पर चौकी प्रभारी अनूप कुमार सिंह द्वारा रहने की व्यवस्था की गई। ताकि बच्चे रात में आराम से सो कर सुबह अपनी परीक्षा दे सकें 2 दिन से बच्चे वहां रुक रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी सज्जन को कोई ऐसा बच्चा सड़क पर मिले जिसका सुबह पेपर हो और रात में रहने की कोई व्यवस्था ना हो तो चौकी परी चौक पर भेज सकते हैं।