जीएल बजाज कॉलेज में हुआ दो दिवसीय लीट्रेरी और मैनेजमेंट फेस्ट का आयोजन

जीएल बजाज कॉलेज में हुआ दो दिवसीय लीट्रेरी और मैनेजमेंट फेस्ट का आयोजन
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जी एल बजाज कॉलेज में दो द्विवसीय, एकेटीयू टेक्नीकल, लीट्रेरी और मैनेजमेंट फेस्ट का आयोजन हुआ, जिसका आज समापन हुआ। एकेटीयू द्वारा स्पान्सर्ड यह जोन लेवल का कार्यक्रम 30 और 31 जनवरी को आयोजित किया गया। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के सभी कॉलेजों में से जीएल बजाज संस्थान को  एकेटीयू द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिये चुना गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं जैसे कि ब्रीज कृति, बिजिनेस प्लान, रोबो रेस, रोबो वार आदि लगभग दस प्रतियोगिताएं कराई गयी। कार्यक्रम की शुरुआत डाॅ. राजीव अग्रवाल एवं डाॅ पी.सी. वशिष्ठ ने द्वीप प्रज्जवलन के साथ की।  एकेटीयू से ऑब्जर्वर के तौर पर अनुज शर्मा  उपस्थित रहे। वहीं, विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिये डाॅ तरुण गुप्ता, जीएनओआईटी- ब्रिज कृति, राज दवे तिवारी बिजिनेश प्लान, प्रो रेवती रावन – एन.टी.पी.सी – टेक्नीकल पोस्टर, प्रो सुखदेव, जीएसएसएस-क्वीज एम.एस. अनीता मुदगल, आई.टी.एस., गाजियाबाद – जुगाड़ आदि  जजेस के तौर पर मौजूद थे।
30-31 जनवरी को टेक्नीकल, पोस्टर और वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसी अन्य प्रतियोगिताएं
कराई गई। जिसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा जोन के लगभग 30 कॉलेजों के 400 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। जेम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूर्निमा, जी.एल.बजाज संस्थान एवं द्वितीय स्थान मोहित, जी.एल. बजाज और तृतीय स्थान कार्तिक, जीसीईटी पर रहे। बिजिनेश प्लान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पंकज भाटी, जी.एल.बजाज संस्थान एवं द्वितीय स्थान निपुण एवं कपिल, द्रोणाचार्य इंजीनियरिंग काॅलेज और तृतीय स्थान राघु एवं दिनेश कपरी, जी.एल.बजाज. संसथान पर रहे। रोबो रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर द्रोणाचार्य काॅलेज की टीम द्वितीय स्थान एनआईईट, ग्रेटर नोएडा की टीम एवं तृतीय स्थान जी.एल.बजाज. संस्थान, ग्रेटर नोएडा की टीम पर रहे।
Share