ग्रेनो के रायन स्कूल के छात्रों को किया गय ा सम्मानित

ग्रेनो के सेक्टर बीटा-1 स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के 23 छात्रों ने गुरूवार को इंडियन मॉडल यूनाइटेड नेशन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 90 से अधिक स्कूलों ने 90 देशों के प्रतिनिधि के तौर पर भाग लिया। इस दौरान करीब 700 छात्रों ने अपने कौशल को प्रदर्शित किया। रायन स्कूल के छात्रों ने इस दौरान इजरायल देश का प्रतिनिधित्व किया। इस कार्यक्रम में सैला मदान, इंशा हुसैन, चैतन्य टंडन,सोमाभा व ख़ुशी कपूर ने रिपोर्टर के रूप में अपना हुनर दिखाया। ललित ब्रह्मा ने एडिटर का कार्यभार संभाला। लक्ष्य व अभिनव फोटोग्राफर, कार्टूनिस्ट के रूप में आशुतोष और आर्को ने प्रतिभाशाली कार्य किया। वहीँ, सिद्धांत राज,अयान वारसी ने ने वीडियोग्राफी की। मॉडरेटर के रूप में अनश और नीलांजना दिखाई पड़े। मृदुल गार्गे व अनय समर्थ को उत्कृष्ट पुरुस्कार से व रिसा को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीँ, अयान वारसी को सर्वोत्तम फिल्म निर्माता चुना गया।

Share