सोमवार को गलगोटियास यूनिवर्सिटी और गलगोटियास कॉलेज में आजादी के 76वी वर्ष गाँठ को भव्यता के साथ मनाया गया जिसमे दादरी विधान सभा के विधायक तेजपाल नागर ने शामिल होकर ध्वजा रोहन किया।
विश्वविद्यालय की एनएसएस ईकाई ने गलगोटियास कैंपस से दनकौर तक आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन भी किया। विद्यार्थियों ने चौराहे पर तिरंगे को लहराया। भरतनाटयम कलाकार दीपा शाजू ने अपनी टीम के साथ भारतीय संगीत और नृत्य कला की छटा बिखेरी। भगवत प्रशाद ने देश भक्तों को कविता समर्पित की।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ0 प्रीति बजाज ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित होने की शपथ दिलाकर रैली की शुरुआत की। राष्ट्र ध्वज के सम्मान के लिए उन्होंने कई प्रेरक कहानियां अपने विद्यार्थियों के साथ साझा की।
कार्यक्रम के दौरान प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ0 अवधेश कुमार और रजिस्ट्रार डॉ0 नितिन गौड ने अपने प्रभावी उद्बोधन से छात्रों के दिलों पर अमित छाप छोड़ी। इस दौरान कॉलेज के निदेशक डा० असीम कादरी, कार्यक्रम की संयोजिका डा० अम्बिकापति, संचालिका डा० अंजुम और सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।