साथियों जैसा कि आपको पता है कि पिछले कई वर्षों से वेदार्णा फॉउंडेशन अपने पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा और आस पास के क्षेत्रों मे पौधरोपण और उन सभी पौधों की देख भाल का काम कर रहा है, जिसमे आप लोगो का भरपूर सहयोग मिला है। पिछले साल नॉलेज पार्क मे जी एल बजाज से भरतराम स्कूल वाली सड़क के दोनों किनारे पर लगाये गये पीपल और बरगद के पेड अब आपनी हरियाली बिखरकर आपका दिल खुश करने लगे है……..
क्योंकि अब मानसून ने दस्तक दे दी है और पौधरोपण के लिये मानसून का सीजन सबसे अच्छा होता है। इसी कड़ी में कल से वेदार्णा फॉउंडेशन द्धारा पौधरोपण के काम का श्रीगणेश कर दिया गया है और अब आप भी इस नेक काम का हिस्सा बन सकते है…….
वेदार्णा फॉउंडेशन इस मानसून के सीजन में नॉलेज पार्क( जिसमे केसीसी के सामने वाला गोल चक्कर भी शामिल है)और बीटा 2 के विभिन्न क्षेत्रों मै पौधरोपण का काम करेगा……
अगर आप किसी रूप मे अपना योगदान देकर इस अभियान का हिस्सा बनना चाहते हो तो आपका स्वागत है……
सादर……
डॉ०कुलदीप मलिक
निदेशक, वेदार्णा फाउंडेशन
आई०टी०एस इंजिनीरिंग कॉलेज
9871282232
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👆👇