पंजाब यूनिवर्सिटी ( चण्डीगढ़ ) में दो दिवसीय 31 मई 1 जून तक आयोजित अखिल भारतीय रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन इण्डियन रोलर बास्केटबॉल फ़ेडरेशन के माध्यम से किया गया । जिसमें पंजाब , हरियाणा , उत्तराखंड , हिमाचल , दिल्ली राजस्थान , बिहार , महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश की टीमों ने भागीदारी की ।
उत्तर प्रदेश की टीम ने अंडर 14 बालक वर्ग व सीनियर टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर खिलाड़ियों ने अपने अपने जिलो का नाम रोशन किया ।उत्तर प्रदेश रोलर बास्केट बॉल संघ के सचिव आकाश बंसल के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर के खिलाड़ियों महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी उत्तर प्रदेश 12 – 12 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय रोलर बास्केट बॉल फ़ेडरेशन के महासचिव बलविंदर सिंह जोहल ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया।
सीनियर टीम ने पंजाब को 6-1 हराकर उत्तर प्रदेश को चैम्पियन बनाया वही अंडर 14 के फाईनल में हरियाणा को 2 -1 से हराकर उत्तर प्रदेश चैम्पियन बना। इन सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन 21 जून को काठमाण्डू नेपाल में आयोजित होने वाले स्पोर्ट्स फ़ेस्टिवल में रोलर बास्केटबॉल खेल के लिए हो गया है स्पोर्ट्स फ़ेस्टिवल 2018 का आयोजन नेपाल स्पोर्ट्स काउन्सिल द्वारा किया जाएगा ।जो खिलाड़ी समयानुसार आवेदन करेगा वो
भारतीय
टीम का हिस्सा बनेंगे । भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व इण्डियन रोलर बास्केटबॉल फ़ेडरेशन करेगी।