बिसहाडा कांड के आरोपी मृतक रविन के परिजन अ ंतिम संस्कार को राजी नहीं

ग्रेटर नॉएडा के बिसहाडा में कल रात से रविन का शव रखा हुआ हैं मृतक रविन के परिजन अंतिम संस्कार करने को राजी नहीं है परिजनों का कहना है की जबतक उनकी मांग जो प्रदेश सरकार से की है 1 करोड़ मुवाबजा, सरकारी नौकरी और जाममोहम्मद की गिरफ़्तारी व दोषीओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही को प्रदेश सरकार नहीं मान लेती तब तक वो शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे।रविन की मौत के बाद से ही बिसहाडा गांव में भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात हैं वहीँ गाँव में तनाव का माहौल बना हुआ है और मृतक रविन के परिजनों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है
बिसहाडा गांव मृतक रविन के व परोजनो की मांगों के समर्थन में कई गांव के लोग भी जमा हुए हैम मृतक रविन के शव को तिरंगे से लपेट कर रखा हुआ है और सबका कहना ये है की उनके साथ अन्याय हो रहा है और प्रशासन हमारी सुनने को भी तैयार नहीं है और न ही प्रदेश सरकार। मिली जानकारी के मुताबिक बिसहाडा गांव के माहौल को देखते हुए प्रशाशन ने मुख्यमंत्री से ये बात रखी तो बिसहाड़ा कांड मामले में मृतक रविन के परिवार वालो को 10 लाख देने की घोषणा की गई पर परिजनों ने 10 लाख लेने से मना कर दिया है

Share