लोह पुरुष एवं भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर 31 अक्टूबर को परी चौक से क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन

 

जनपद के खेल विभाग द्वारा 31 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से परी चौक के पास से लौह पुरुष एवं भारत रत्न प्राप्त सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन कराया जाएगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी ने बताया कि आयोजित होने वाली क्रॉस कंट्री रेस में महिला/ पुरुष तथा बालक एवं बालिका भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में सभी स्कूली बच्चे एवं बालिकाएं महिला एवं पुरुष एवं किसी भी संस्था की महिला एवं पुरुष तथा बालक बालिकाएं हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि आयोजित होने वाली क्रॉस कंट्री रेस में सभी की एंट्री निशुल्क रहेगी। ज्ञातव्य हो कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देशन में यह बड़ा आयोजन खेल विभाग के द्वारा किया जा रहा है। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण रन फॉर यूनिटी क्रास कंट्री रेस में अधिक से अधिक महिला पुरुष एवं बालक बालिका भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
Share