ग्रेटर नोएडा के बीटा-1 सेक्टर में लोग बंदरों ने आतंक मचा रखा है जिससे लोग काफी परेशान हैं। सेक्टर में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को काट लिया है। सेक्टरवासियों का कहना है कि अब तक 50 से अधिक लोगों को बंदर और कुत्तों ने काट लिया है। शिकायत के बावजूद अथॉरिटी के अधिकारी इन्हें भगाने या पकड़ने की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। बंदरों के आतंक से सेक्टर में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बीटा-1 सेक्टर आरडब्ल्यूए के पूर्व महासचिव हरेंद्र भाटी ने बताया कि सेक्टर में आवारा कुत्ते और बंदरों ने आंतक मचाया हुआ है। बुधवार को सेक्टर के ए ब्लॉक में रहने वाली गुड्डी नाम की महिला पर बंदर ने हमला कर उनके हाथ में काट लिया है। उनका कहना है कि सेक्टरों में बंदर और आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान चलाया जाना चाहिए। सेक्टर में बंदर और कुत्ते 50 से अधिक लोगों को काट चुके हैं। इसकी शिकायत सेक्टर का दौरा करने पहुंचे अथॉरिटी अधिकारियों से की गई, लेकिन अभी तक कोई ऐक्शन नहीं लिया गया है। आवारा कुत्ते और बंदरों के डर के चलते लोगों ने गलियों में अकेले निकलना बंद कर दिया है।