प्रत्याशी की हार जीत को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया

Greater Noida (18/04/19) : बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में छपरौला स्थित बाइक सर्विस सेंटर पर लोकसभा चुनाव में एक प्रत्याशी की हार-जीत के दावों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि आपस में मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के 5 लोगों को हिरासत में लिया।
उन्हें आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। बादलपुर पुलिस ने बताया कि छपरौला के मॉडर्न रेलवे कॉलोनी निवासी भगवान सहाय मूलरूप से बुलदंशहार के रहने वाले हैं। वह बुधवार की सुबह छपरौला के पास बाइक की सर्विस कराने के आए हुए थे। वहां आसपास के 5 लोगों से लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी बहस होने लगी। धीर-धीरे बात बढ़ गई।
दोनों पक्षों ने अपने-अपने पक्ष के प्रत्याशी की जीत का दावा किया। इसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए और मारपीट पर उतर आए। पीड़ित ने यूपी-100 पर कॉल कर मारपीट की शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 5 लोगों को हिरासत में ले लिया।  बादलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया। उन्हें भविष्य में आपस में न लड़ने की हिदायत देकर कर छोड़ दिया गया
Share