ग्रेटर नॉएडा : प्रधानमंत्री मोदी के अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आगे बढ़ाते हुए गौड़
इंटरनैशनल स्कूल पहल करते हुए कदम बढ़ाया है आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की 150 लड़कियों के निशुल्क दाखिले कराये गए। ग्रेटर नॉएडा के वेस्ट में स्थित
गौड़ इंटरनैशनल स्कूल में गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी पढ़ाई मिल सके इस के लिए स्कूल में 150 लड़कियों का फ्री दाखिला कराया गया। इन लड़कियों को अन्य विधार्थियो की तरह ही शिक्षा मिलेगी और कोई भी भेदभाव नहीं किया जायेगा।
गौड़ इंटरनैशनल स्कूल
की डायरेक्टर मंजू गौड़ ने बताया कि वर्तमान में लड़कियों की शिक्षा को लेकर लोगों की विचारधारा बदल रही है। और
प्रधानमंत्री की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत इन बालिकाओं को शिक्षा दी जाएगी ,साथ ही अन्य विद्यार्थियों की तरह समान संसाधन के साथ उच्च स्तरीय शिक्षा दी जाएगी।